17 जून 2012

कश्यपनील स्वर्गभूमि-कश्मीर के धर्मांतरण की कहानी

कश्यप निर्मित सम्राट नील संवर्धित "कश-नील "सन ५९९ तक भिन्न हिन्दू राजघरानो के नेतृत्व मे रहा .आगे कर्कोटक वंश के प्रतापदित्याने संभाला.कर्कोटक वंश पश्चात् ८५५ अवंती वर्मा ने राजपाट सम्भाला. प्रानान्तिक रोग के बाद त्रिपुरेश पहाड़ी के ज्येष्ठेश्वर मंदिर मे अंतिम समय बिताया.९५८ क्षेम गुप्त पश्चात् व्यभिचारी रानी दिद्दा १००३ तक रही पश्चात् भांजा संग्राम राज ने तुर्क गझनी का महमूद से लोहा लेकर वापस भेजा.परन्तु बलात्कारित वंश पीछे छुटा,जिन्हें हर्ष के कार्यकाल मे सेना मे १% लेकर इस्लाम की घुसपैठ आरम्भ हुई.११०० मे उसकी मृत्यु पश्चात ११५० तक जयसिंह के कार्यकाल मे घुसपैठ बढ़ी,राजाश्रय मिला.१२५१ सहदेव ने इस्लामिस्टो को प्रशासन मे सहभागी किया,तिब्बती शरणार्थी राजकुमार रिन्चन उसके सहयोगी,धर्म प्रचारक शाहमीर को अधिकार के स्थान दिए.इसी कार्यकाल मे स्वातस्थान से प्रथम सूफी संत सैय्यद शाराफुद्दीन बुलबुल शाह और पर्शियन सरदार लंकर चाक्क शरणार्थी आये,चाक्क जमात कश्नील मे घुल मिल गयी.  ततार सेनापति दुल्चू के आक्रमण को शरणार्थी इस्लामिस्टोने दुल्चू की सहायता की,सहदेव के किश्तवाड़ पलायन बाद लुट,बलात्कार,धर्मान्तरण  हुवा.   जिस रिन्चन को सहदेव ने आश्रय दिया वह शाहमीर के षड़यंत्र का शिकार हुवा,उसने सेनापति रामचंद्र की हत्या कर गद्दी छीन ली और उसकी पुत्री कोटारानी से विवाह करने बौध मत का त्याग करने का मन बना ही लिया था शाहमीर और बुलबुल शाह  के दबाव मे इस्लाम का स्वीकार किया इस प्रकार कश्नील पर प्रथम इस्लामी शासक मलिक सदरुद्दीन बना,परन्तु सत्ता शाहमीर के पास थी, जिसके कारन कश्मीर बना.रिन्चन की मृत्यु १३२० बाद पुत्र हैदर और कोटारानी शाहमीर के कब्जे मे रहे.वीरांगना कोटारानी के बलिदान पश्चात् शाहमीर ने राजभाषा संस्कृत के जानकर पंडितो को साथ जोड़ा तो हमदानी बाप बेटे ने ७०० अनुयायी मिलकर धर्मान्तरण को गति दी. सिकंदर ने प्रधान मंत्री सुहा भट्ट को सैफुद्दीन बनाया और हिन्दू संस्कृति ध्वस्त की.उसके पुत्र जैनुल आबदीन ने राजभाषा फारसी बनायीं. असाध्य रोग को पंडित श्रीभट्ट ने ठीक किया तो संपत्ति नकारनेवाले वैद्यराज की मांग पर बंदी हिन्दू मुक्त किये लुटी सम्पत्ति लोटाई,धर्मान्तरण रोका। अमरनाथजी के दर्शन करने जाने लगा.

धर्मनिष्ठ श्री भट्ट ने सामाजिक विषमता नष्ट कर हिन्दू समाज को कश्मीरी पंडित बनाया.जैनुल पुत्र हैदर १४७४ कार्यकाल मे फिर वही आरम्भ हुवा.१ वर्ष मे २४,००० हिन्दू धर्मान्तरित किये.१४७५ बाद अत्याचार के विरोध मे चक्क शिया पंथी बने और सैय्यदो का विरोध करने हिन्दुओ का साथ दिया,धर्मंतारितो को शिया पंथ मे जोड़ा आगे युसूफ चाक्क ने १६ वि शताब्दी मे  कब्ज़ा किया तो उसके अत्याचार से मुक्ति पाने हिन्दुओने लाहोर सामंत मानसिंह से सहायता मांगी. युसूफ को हटाकर याकूब सत्तासीन हुवा उसके अत्याचार से हिन्दू ,सुन्नी त्रस्त हुए तब प्रतिनिधि मंडल शैख़ शरीफ और बाबा दावूद ख्की के नेतृत्व मे अकबर के पास आये,उसके मीर कासिम ने चाक्क सत्ता भंग की. विकास हुवा जहाँगीर ने मिरू पंडित को सेनापति बनाकर सत्ता संभाली,शाहजहाँ ने अली मर्दन को राज्यपाल तो पंडित महादेव को सलाहकार बनाया,परन्तु महादेव के विरोध मे ख्वाजा माफ़ ने षड्यंत्र किया. सन १६६६ शाहजह की मृत्यु बाद औरंगजेब ने अपने शासन कालमे १४ धर्मांध प्रशासक दिए, तिलक जनेऊ शिखा की रक्षा करने गुरु श्री तेग बहादुर सोढ़ी आगे आये और अपने शिष्य सतिदास,मतिदास,दयालदास के साथ चांदनी चौक मे बलिदान दिया.मुहमद शाह के कार्यकाल मे कश्मीर सूबेदार अब्दुल समद बना तब कुछ समय ठीक था ,अफ़ग़ान सरदार नादिर शाह का आक्रमण हुवा बाद मे अहमद शाह अब्दाली ने १७५२ मे अब्दुल्ला खान आया उसे अब्दुल हसन ,सुखजीवन मल्ला ने मार कर सत्ता संभाली मल्ला ने अब्दाली की सत्ता नकारी और एकात्मता स्थापित कर विकास किया.उसकी हत्या पश्चात् महामंत्री पंडित कैलाश धर कश्मीर छोड़ गए अफ़ग़ान सरदार लाल मुहम्मद खान ने कब्ज़ा कर लुट लिया,खुर्रम खान के सामने भाग खड़ा हुवा .खुर्रम ने कैलाश धर को सुबेदारी दी और काबुल गया तो मीर फकीरुल्ला को विरोध मे खड़ा किया गया,उसने बामबा जमात के धर्मंतारितो को हिन्दुओ के विरोध मे खड़ा किया .कट्टर पंथियों ने कैलाश धर की हत्या की.  सन १७७६ अफ्घान सरदार हाजी करिम्दाद खान ने कब्ज़ा किया जिजिया लगाया ,उसका पुत्र आज़ाद खान ने पंडित दिलाराम को महमंत्री नियुक्त किया उसे कट्टर पंथी यो ने सत्ताच्युत करवाया .सन १७७२ अफाघन मीर हाजर खान सत्ता मे आया उसने १७९३ दिलाराम की हत्या की.असंख्य हिन्दुओ की हत्या कर दल लेक मे डुबाया उसे काबुली सेना ने बंदी बनाया. १८०७ मे अत्ता मुहमद खान ने कश्मीर लिया बलात्कार की सीमा लांघी गयी,१८१३ अफ्घनी आझिम खान  ने सलाहकार सहजराम को नियुक्त किया.महाराजा रंजित सिघ के आक्रमण का आरोप हिन्दुओ पर मकर उन्हें निर्वासित कर दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें